सैया भये कोतवाल अब डर काहे का: जातिवाद का दिखने लगा असर, मुख्यमंत्री और विधायक के नाम से धमकाना हुआ शुरू
मोहन यादव ने मुख्यमंत्री और विधायक की शपथ भी नहीं ली और गरीबों को लोगों ने धमकाना किया शुरू, वीडियो जमकर हुआ वायरल

छतरपुर। जब सैंया भये कोतवाल तो अब डर काहे का यह कहावत इन दिनों मप्र के छतरपुर जिले में चरितार्थ साबित हो रही है। प्रदेश में मोहन यादव को अभी विधायक दल का नेता ही चुना था और उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी नहीं ली थी कि इसके पहले यादव समाज के सरपंच के द्वारा गरीबों को धमकाने का वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खौंप सरपंच का बड़ा भाई अपने आप को गांव का मसीहा और सर्वेसर्वा बताते हुए एक वृद्ध का जो झोपड़ी में चाय पान की गुमटी चलाता है उसको वहां से हटाने की धमकी देता नजर आया और वीडियो में वह कह रहा है मेरा छोटा भाई महेश यादव सरपंच है।
मम्मी विधायक सीएम भी यादव है अब मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है अब गांव में मेरी सल्तनत चलेगी। उसका यह भी कहना है कि ठाकुर और ब्राह्मणों के चक्कर में यादव कभी कभार सरपंच बनते हैं और ठाकुर ब्राह्मणों को भी भला बुरा कहा। अब देखना है कि प्रदेश के होने वाले मुखिया, छतरपुर की विधायक और प्रशासन इन महाशय पर क्या कार्यवाही करता है या फिर इसके कहे अनुसार सब इसकी जेब में हैं। अगला वीडिया और होगा वायरल।