मध्यप्रदेशरीवा संभाग
उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल रीवा में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे

रीवा। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल 16 दिसंबर को रीवा प्रवास में रहेंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे सिरमौर चौराहा सब्ज़ी मंडी, रीवा में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” आरंभ की जा रही है। प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है।