मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस गई पकड़ने आरोपी ने पुलिस पर अधाधुंध बरसाई गोलियां
छावनी बना आरोपी का गांव देरी

छतरपुर! पुलिस थाना ओरछा रोड में 10 हजार का इनामी बदमाश रविंद्र सिंह को पकड़ने के लिए ओरछा रोड पुलिस पहुंची जहां आरोपी ने पुलिस पर अधाधुंध फायरिंग करते हुए रफूचक्कर हो गया जहां एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर देरी गांव छावनी बन गया है।
पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई कई टीमें-
आरोपी रविन्द्र सिंह परिहार पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया जो पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कई टीमें बना कर निर्देश दिए है कि आरोपी हरहाल में पकड़ना चाहिए।











