हटा ब्लाक के पाठा और पाली ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम संपन्न

दमोह। जिले की तहीसल हटा की ग्राम पंचायत पाठा और पाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन पंचायत, राजस्व, कृषि, बिजली, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी- कर्मचारीयो की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान यात्रा रथ के माध्यम से एल.ई.डी. डिस्प्ले के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का सन्देश लोगो को सुनाया गया, जिसमे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के विषय मे विस्तृत जानकारियां देकर लोगो को योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही डिस्प्ले पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की गारंटी, विकसित भारत अभियान के तहत कार्ययोजना और मप्र सरकार की विभिन्न जनकल्याकारी योजनाएं के विषय मे भी लोगों को जानकरियाँ दी गई।
ग्राम पंचायत पाली में आयोजित शिविर में स्कूली छात्राओं ने भी भाग लिया और विभिन्न विभागों के स्टालों पर पहुंचकर शासन की योजनाओं के विषय मे जाना और कर्मचारियों से संवाद कर योजनाओं से किस प्रकार हितग्राहियों द्वारा लाभ लिया जाता है इस संबंध में जाना। इस पर कर्मचारियों ने योजनाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन और लाभांवित सूची में शामिल होने के लिए मापदंड बताए।