छतरपुर पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पुलिस लाइन छतरपुर में रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा द्वारा आयोजित सीपीआर प्रशिक्षण में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में डा. ए.के रावत व विशेष चिकित्सा विशेषज्ञ से सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन) प्रशिक्षण प्राप्त किया।
पुलिस लाइन में हुए मुख्य कार्यक्रम में सूबेदार नृपेंद्र सिंह एवं पुलिस बल द्वारा प्रशिक्षु के रूप में सीपीआर की प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षु द्वारा अभ्यास भी किया गया।
सीपीआर का सही ज्ञान और सही समय पर प्रयोग, मरीजों की जीवन रक्षा की दिशा में पहला कदम है। यदि किसी व्यक्ति की हृदय गति रुक जाए तो हॉस्पिटल पहुंचने के दौरान सीपीआर जीवन रक्षक की तरह काम करती है। यह प्रशिक्षण समाज हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।