यात्री बस पलटी, छह से ज्यादा लोग घायल, तीन की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश। शहडोल जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर कटनी से शहडोल आ रही एक प्राइवेट कंपनी की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार छह से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश बस क्रमांक Mp 18p 3044 कटनी से शहडोल की ओर आ रही थीं मुख्यालय से 5 किलोमीटर पहले ग्राम कन्नाबहारा में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंच पुलिस की डायल हंड्रेड के साथ-साथ 108 एंबुलेंस को स्थानीय लोगों ने फोन कर सूचना दी। घायलों को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं घटना में घायल 8 लोगों को जिला अस्पताल में लाया गया है जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है। आकाश कंपनी की बस रोज की तरह गुरुवार की दोपहर कटनी से निकलकर शहडोल आ रही थी तभी शहडोल से 5 किलोमीटर पहले ही अनियंत्रित होकर पलट गई।