पांच विकासखण्ड के 65 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के हुए कार्यक्रम

पन्ना। जिले में गत 16 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ के बाद अब तक पांच विकासखण्ड के 65 ग्राम पंचायतों में यात्रा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सभी जनपद पंचायत की 11 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम हुए। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों, किसानों, स्वसहायता समूहों की महिलाओं, शालाओं के छात्र-छात्राओं आदि ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में स्वागत, प्रधानमंत्री का रिकार्डेड संदेश, विकसित भारत संकल्प, वीडियो का प्रसारण, मेरी कहानी-मेरी जुबानी, सतत कृषि गतिविधियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ऑनस्पाट क्विज, पुरुस्कार वितरण आदि के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर शत प्रतिशत पूर्ण योजनाओं का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रमों में आधार सीडिंग, आयुष्मान कार्ड, कृषकों को वैकल्पिक ऊर्जा, ड्रोन व नैनो उर्वरक, राजस्व के नामांतरण व बंटवारा प्रकरण, बैंकिंग व बीमा संबंधी सुविधाओं, पेंशन आदि से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रचार रथों का कलश यात्रा और पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।31 दिसम्बर तक 77 ग्राम पंचायतों में होगा भ्रमणविकसित भारत संकल्प यात्रा 23 से 31 दिसम्बर तक 77 ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगी।
23 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दिया, उमरी एवं सिलधरा, अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नयागांव, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कमताना एवं सिंघौरा, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत करिया एवं महोड़ तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ककरा एवं बारी मंे विकसित भारत संकल्प यात्रा का भ्रमण होगा। इसी तरह 24 दिसम्बर को गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मढ़ियाकला एवं बिल्हा अमानगंज, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तिघरा एवं बोदा तथाजिले में गत 16 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ के बाद अब तक पांच विकासखण्ड के 65 ग्राम पंचायतों में यात्रा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सभी जनपद पंचायत की 11 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम हुए। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों, किसानों, स्वसहायता समूहों की महिलाओं, शालाओं के छात्र-छात्राओं आदि ने सहभागिता की। कार्यक्रम में स्वागत, प्रधानमंत्री का रिकार्डेड संदेश, विकसित भारत संकल्प, वीडियो का प्रसारण, मेरी कहानी-मेरी जुबानी, सतत कृषि गतिविधियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ऑनस्पाट क्विज, पुरुस्कार वितरण आदि के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर शत प्रतिशत पूर्ण योजनाओं का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रमों में आधार सीडिंग, आयुष्मान कार्ड, कृषकों को वैकल्पिक ऊर्जा, ड्रोन व नैनो उर्वरक, राजस्व के नामांतरण व बंटवारा प्रकरण, बैंकिंग व बीमा संबंधी सुविधाओं, पेंशन आदि से लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रचार रथों का कलश यात्रा और पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।31 दिसम्बर तक 77 ग्राम पंचायतों में होगा भ्रमणविकसित भारत संकल्प यात्रा 23 से 31 दिसम्बर तक 77 ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगी। 23 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दिया, उमरी एवं सिलधरा, अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नयागांव, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कमताना एवं सिंघौरा, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत करिया एवं महोड़ तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ककरा एवं बारी मंे विकसित भारत संकल्प यात्रा का भ्रमण होगा।
इसी तरह 24 दिसम्बर को गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मढ़ियाकला एवं बिल्हा अमानगंज, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तिघरा एवं बोदा तथा शाहनगर जनपद पंचायत की मड़वा एवं फतेपुर ग्राम पंचायत में यात्रा पहुंचेगी, जबकि पन्ना एवं अजयगढ़ विकासखण्ड में यात्रा का भ्रमण नहीं होगा। 25 दिसम्बर को अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धरमपुर, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पगरा एवं बम्हौरी, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत देवरा एवं पुरैना तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बघवारकला एवं पिपरियाकला में यात्रा का आगमन होगा। पन्ना जनपद पंचायत में यात्रा का भ्रमण नहीं होगा।
26 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तिलगुवां एवं लक्ष्मीपुर, अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कीरतपुर, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झरकुआ एवं मझगवां सरकार, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मुराछ एवं सिमरिया गुलाब सिंह तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिलपुरा एवं बीरमपुरा में यात्रा का भ्रमण होगा। 27 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कृष्णाकल्याणपुर एवं सुनहरा, अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नारायणपुर एवं मड़रका, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कोट एवं महेबा, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बुधेड़ा एवं टांई तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बड़ागांव एवं रूपझिर में यात्रा का आगमन होगा। 28 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुड़ार एवं दहलानचौकी, अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खोरा, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गौरा एवं चिकलहाई, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उड़ला एवं सिरसी तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जमुनिया एवं डोहली में यात्रा का आगमन होगा।
29 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जनवार एवं इटवांकला, अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हरनामपुर एवं अमरछी, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मुकेहा एवं घटारी, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सुनवानीकला एवं गढ़ीकरहिया तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मूलपारा एवं रैपुरा में यात्रा पहुंचेगी। 30 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बांधीकला एवं तारा, अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कटर्रा एवं नरदहा, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत टौराह एवं कटकहा, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झिराटा एवं मधपुरा तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भरवारा एवं पटना में यात्रा का आगमन होगा।
इसी तरह 31 दिसम्बर को गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बमुरहा एवं बरहाकला, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सांटाबुद्ध सिंह एवं कोनी तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अधराड़ एवं हरदुआरावजू में यात्रा का आगमन होगा, जबकि पन्ना एवं अजयगढ़ जनपद पंचायत में यात्रा का भ्रमण नहीं होगा।नगरीय निकायों में 31 दिसम्बर से 04 जनवरी तक होगा भ्रमणविकसित भारत संकल्प यात्रा 31 दिसम्बर से 04 जनवरी तक जिले के 7 नगरीय निकायों में भ्रमण करेगी। इस दौरान नगर पालिका परिषद पन्ना अंतर्गत तीन शिविर और शेष नगरीय निकायों में एक-एक शिविर लगाए जाएंगे।
31 दिसम्बर को पवई एवं अमानगंज, 01 जनवरी को गुनौर एवं ककरहटी, 02 जनवरी को देवेन्द्रनगर एवं पन्ना, 03 जनवरी को पन्ना (दो कार्यक्रम) और 04 जनवरी को अजयगढ़ में यात्रा के आगमन पर कार्यक्रम होगा। शाहनगर जनपद पंचायत की मड़वा एवं फतेपुर ग्राम पंचायत में यात्रा पहुंचेगी, जबकि पन्ना एवं अजयगढ़ विकासखण्ड में यात्रा का भ्रमण नहीं होगा। 25 दिसम्बर को अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धरमपुर, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पगरा एवं बम्हौरी, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत देवरा एवं पुरैना तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बघवारकला एवं पिपरियाकला में यात्रा का आगमन होगा। पन्ना जनपद पंचायत में यात्रा का भ्रमण नहीं होगा।
26 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तिलगुवां एवं लक्ष्मीपुर, अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कीरतपुर, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झरकुआ एवं मझगवां सरकार, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मुराछ एवं सिमरिया गुलाब सिंह तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिलपुरा एवं बीरमपुरा में यात्रा का भ्रमण होगा।
27 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कृष्णाकल्याणपुर एवं सुनहरा, अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नारायणपुर एवं मड़रका, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कोट एवं महेबा, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बुधेड़ा एवं टांई तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बड़ागांव एवं रूपझिर में यात्रा का आगमन होगा। 28 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुड़ार एवं दहलानचौकी, अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खोरा, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गौरा एवं चिकलहाई, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उड़ला एवं सिरसी तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जमुनिया एवं डोहली में यात्रा का आगमन होगा। 29 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जनवार एवं इटवांकला, अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हरनामपुर एवं अमरछी, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मुकेहा एवं घटारी, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सुनवानीकला एवं गढ़ीकरहिया तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मूलपारा एवं रैपुरा में यात्रा पहुंचेगी।
30 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बांधीकला एवं तारा, अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कटर्रा एवं नरदहा, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत टौराह एवं कटकहा, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झिराटा एवं मधपुरा तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भरवारा एवं पटना में यात्रा का आगमन होगा। इसी तरह 31 दिसम्बर को गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बमुरहा एवं बरहाकला, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सांटाबुद्ध सिंह एवं कोनी तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अधराड़ एवं हरदुआरावजू में यात्रा का आगमन होगा, जबकि पन्ना एवं अजयगढ़ जनपद पंचायत में यात्रा का भ्रमण नहीं होगा।
नगरीय निकायों में 31 दिसम्बर से 04 जनवरी तक होगा- भ्रमणविकसित भारत संकल्प यात्रा 31 दिसम्बर से 04 जनवरी तक जिले के 7 नगरीय निकायों में भ्रमण करेगी। इस दौरान नगर पालिका परिषद पन्ना अंतर्गत तीन शिविर और शेष नगरीय निकायों में एक-एक शिविर लगाए जाएंगे। 31 दिसम्बर को पवई एवं अमानगंज, 01 जनवरी को गुनौर एवं ककरहटी, 02 जनवरी को देवेन्द्रनगर एवं पन्ना, 03 जनवरी को पन्ना (दो कार्यक्रम) और 04 जनवरी को अजयगढ़ में यात्रा के आगमन पर कार्यक्रम होगा।