मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
अपर कलेक्टर ने ग्राम ऊजरा एवं कुर्राहा में राजस्व संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया

छतरपुर। अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया ने तहसील महाराजपुर के ग्राम ऊजरा एवं कुर्राहा में पीएम किसान सम्मान निधि, एनपीसीआई, ई-केवायसी, फौती नामांतरण, स्वामित्व योजना के कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने पटवारी के संबंध में ग्रामीणजनों से चर्चा की। ग्रामीण द्वारा बताया गया कि पटवारी आते हैं तथा काम करते है। गांव में फौती, नामांतरण का कोई प्रकरण शेष नहीं है। सभी काम मौके पर हो जाते हैं। अपर कलेक्टर ने विद्यालय का भी निरीक्षण किया और मिड-डे मील के विषय में छात्रों से पूछा। स्कूल में मध्यान्ह भोजन व्यवस्थित रूप से संचालित पाया गया। बच्चों को मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है।