मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

ग्राम पंचायत सजरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत

सागर। विकसित भारत संकल्प यात्रा रहली विकासखंड में आयोजन यात्रा पहुंची ग्राम पंचायत सजरा केंद्र सरकार की विकासशील योजना के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य हो रहे है इस यात्रा से हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज रहली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सजरा में स्वागत किया एवं सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले इस हेतु सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर जाकर जानकारी ली जनपद पंचायत रहली अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कपस्या ने संजरा ग्राम पंचायत मेंअपने विचार प्रकट किया, उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत अधिकारियों नेअपने अपने स्तर पर विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई।

जिसमे जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी सुरेश कपस्या ने श्री हरगोविंद यादव सचिव, श्री दयाराम अहिरवार सहायक सचिव सजरा श्रीउमेश शुक्ला पंचायत इंस्पेक्टर अंकित मिश्रा सरपंच संजरा अनिल मिश्रा, पटवारी सचिन कटारिया सजरा हल्का गोविंद चौरसिया एस,ई,कृषि विभाग, श्रीमती शीतल पटेरिया, परियोजना अधिकारी प्रियंका जी पर्यवेक्षक सेक्टर गढ़ाकोटा सुश्री अभी मिश्रा कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता पटेल कार्यकर्ता , श्रीमती नर्मदा बाई पटेल सहायिकाआंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 111 अ, श्रीमतीपार्वती सहायिका महिमा पटेल रश्मि पूना आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर अजय उपाध्याय जी, कृष्ण दीक्षित जी एएनएम अपूर्वा अग्रवाल जी अधीक्षिका वेद प्रकाश पटेल शिक्षक, रामचरण पटेल सुरेंद्र पटेल सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवम शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला सजरा के श्री सुंदरलाल कोरी एवप्रभारी प्राचार्य शिक्षकीय परिवार सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

(रिपोर्टर- पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button