मध्यप्रदेश

अच्छी खबर: इंदौर से अयोध्या तक एआईसीटीएसएल बस सेवा का करेगा संचालन

इंदौर। अयोध्या में तैयार राम मंदिर का लोकार्पण 22 जनवरी को किया जाएगा अयोध्या देश के पर्यटन नक्शे पर तेजी से उभरा है। नए साल में देशभर से करोड़ों लोग अयोध्या जा सकते है। इसके मद्देनजर अलग-अलग शहरों से बस, रेल सेवाएं संचालित की जा रही है। अटल इंदौर सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिडेट भी इंदौर से अयोध्या तक बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा इंदौर से सीथे अयोध्या तक ट्रेन चलाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है।

अभी तक इंदौर से अयोध्या की सीधी कनेक्टिविटी नहीं है। इंदौरवासियों को अयोध्या की ट्रेन पकड़ने के लिए उज्जैन जाना पड़ता है। वहां से अयोध्या के लिए तीन ट्रेनें है। वाराणसी साबरमती, दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस और मुजफ्फर नगर एक्सप्रेस उज्जैन से जाती है।

वहीं निजी बसें जरूर अयोध्या तक इंदौर से जाती है, लेकिन कोई शासकीय बस सेवा की सुविधा नहीं थी। एआईसीटीएसएल अब अयोध्या तक स्थाई बस सेवा शुरू करने जा रहा है। बोर्ड अध्यक्ष व मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर से अयोध्या बस सेवा के लिए आनलाइन टेंडर जारी किए गए है। जल्दी ही दोनो शहरों के बीच बससेवा संचालित हो जाएगी। बस का किराया 1900 से 2200 के बीच रहेगा। आठ से 9 घंटे में दोनो शहरों के बीच की दूरी तय होगी।
इंदौर से सीधी एयर कनेक्टिविटी नहीं

इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी एयर कनेक्टिविटी नहीं है। सांसद शंकर लालवानी ने पिछले दिनों इंदौर विमानतल पर आयोजित बैठक में एयर लाइंस कंपनियों को अयोध्या तक सीधी उड़ान शुरू करने के लिए कहा है। अभी इंदौर से लखनऊ और वाराणसी तक उड़ानें संचालित होती है। वहां से बस या कार से लोग अयोध्या पहुंचते है। यदि इंदौर से उड़ान शुरू होती है तो इंदौर के आसपास के क्षेत्रों से भी यात्री मिल सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button