ध्यान सम्बंधित कार्यशाला का हुआ आयोजन

छतरपुर। नगर के शीलिंग पब्लिक स्कूल में दिनांक 19 अगस्त 2025 को एक ध्यान से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन श्री शम्भू रावत,अभिषेक रावत एवं पूजा रावत जी द्वारा किया गया। उनके द्वारा कक्षा 8से 10 तक के विद्यार्थियों को मेडिटेशन का महत्व बताया गया एवं मेडिटेशन का प्रथम सत्र आयोजित किया गया जिसका विषय था डू यू हैव ए गूड ब्रेन।

यह कार्यक्रम हेलो लाइफ (फाउंडेशन फाॅर ए ब्राइटर फ्यूचर)संस्था द्वारा आयोजित था।जिसके डायरेक्टर एवं गाइड श्री गुरू हैं। प्राचार्य श्रीमती ख्याति मैडम ने माल्यार्पण से अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का प्रारंभ गायत्री मंत्र उच्चारित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के एम डी संजीव आर नगरिया ने अपने भाषण में आशीर्वाद के साथ ध्यान का महत्व बताया। वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती संध्या श्रीवास्तव ने ध्यान का महत्व बताते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर समीक्षा तिवारी टीचर, मोहिनी खरे, रोहित नामदेव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम लगभग डेढ़ घंटे चला।











