अच्छी खबर: समिति ने शुरू किया सवा दो करोड़ श्री रामनाम लेखन अभियान

छतरपुर। इस समय समूचे देश में अपने आराध्य देव भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा उनकी ही जन्मभूमि अयोध्या में होने को लेकर हर्ष का माहौल है। आगामी 22 जनवरी की इस तिथि को अविश्वरणीय बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। हिंदु उत्सव समिति ने भी अपने आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बुन्देलखण्ड गैरेज में चल रही राम कथा के दौरान प्रख्यात कथा वाचक श्री मैथिलीशरण भाई जी महराज के गरिमामय सानिध्य में सवा दो करोड़ श्री राम नाम लेखन का संकल्प लिया गया। हिंदू उत्सव समिति के संबाद प्रमुख कमल अवस्थी ने बताया कि इस संकल्प को पूरा करने हेतु समिति ने एक नवीन पुस्तक तैयार कराई है जिसमें 22 हजार नाम लिखे जा सकते हैं। इस पुस्तक का विमोचन श्री भाई जी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह बीरेन्द्र असाटी, सह विभाग संघ चालक गुरु प्रसाद अवस्थी एवं समिति के अध्यक्ष पवन मिश्रा ने किया ।
इस पुण्य कार्य के इच्छुक भक्तों को समिति निशुल्क पुस्तक प्रदान करेगी जिससे लोग घर बैठे भगवत नाम लेखन करके धर्म लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर जयनारायण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, लोकपाल सिंह, पियूष अग्रवाल, सोमिल अग्रवाल, के अलावा समिति के पं. राजकुमार अवस्थी, अनुजय पाठक, मोनू , सुमित आदि मौजूद रहे।