पुलिस और पत्रकारों के पहले मैत्री मैच में पत्रकारों की जीत हुई, पत्रकारों ने पुलिस टीम को ऑल आउट कर चार रन से मैच जीता

छतरपुर। आज छतरपुर की पुलिस लाइन के मैदान में डीआईजी छतरपुर ललित शाक्यवार की कप्तानी में पुलिस टीम खेलने उतरी तो वही पत्रकारों की टीम की कप्तानी भूपेंद्र सिंह तोमर कर रहे थे।
मैच शानदार रहा और पहले बैटिंग करते हुए पत्रकारों की टीम प्रेस क्लब छतरपुर ने 16 ओवर में 93 रन का लक्ष्य रखते हुए पुलिस टीम को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया! शुरुआती बैटिंग मैं मजबूती दिखाते हुए पुलिस टीम ने काफी कम ओवरों में अच्छे रन बनाए थे लेकिन बाद में पत्रकारों की टीम छतरपुर प्रेस क्लब के धारदार गेंदबाजी के आगे पूरी पुलिस टीम धराशाई हो गई और 89 रनो पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।
इस पूरे मैच में छतरपुर पुलिस के डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अमित सांघी और छतरपुर के कलेक्टर संदीप जी आर ने शानदार बैटिंग दिखाते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।
पत्रकारों की टीम छतरपुर प्रेस क्लब ने जबर्दस्त गेंदबाजी और फील्डिंग दिखाते हुए मैच को जीत लिया। टीम के उप कप्तान अभिषेक सिंह सेंगर अंशु को शानदार बैटिंग और अच्छी गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।