भोपालभोपाल संभागमध्यप्रदेश
MP के नए DGP बने 1989 बैच के IPS कैलाश मकवाना, संभाला पदभार

भोपाल। कैलाश मकवाना को मध्यप्रदेश का नया डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) बनाया गया है। शनिवार देर रात गृह विभाग के द्वारा इसका आदेश जारी किया गया था,आज MP के नए DGP कैलाश मकवाना ने पदभार सम्हला लिया है, प्रदेश के 32 वें डीजीपी मकवाना अगले साल दिसंबर तक इस पद पर बने रहेंगे।
तेजतर्रार और ईमानदार छवि-
कैलाश मकवाना की छवि सख्त और ईमानदार अधिकारी की रही है। वे वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन है। इससे पहले वे पूर्व की शिवराज सरकार में लोकायुक्त डीजी थे। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कई कार्रवाई की थी।