मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
अच्छी पहल: डीआईजी ललित शाक्यवार की पत्नी और बेटी ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल

छतरपुर। पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, डीआईजी ललित शाक्यवार के निर्देश पर रेंज के सभी थाना प्रभारी ठंड में ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों को बाट रहे कंबल,तो वहीं उनकी पत्नी मधुर शाक्यवार और बेटी भी छतरपुर शहर में विभिन्न जगह बैठे जरूरतमंद लोगों को कंबल देनी पहुंची।