अब व्यापार मेला ग्वालियर के साथ उज्जैन में लगाने की तैयारियां

भोपाल। USDS प्रशिक्षण केन्द्र में आयुक्त सूक्ष्म एवम लघु विभाग, संभागायुक्त, कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, उद्योग विभाग प्रमुख ग्वालियर मेला प्राधिकरण सचिव एवम अन्य अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देश पर उज्जैन में व्यापार मेला आयोजित करने आयोजित की गई बैठक।
एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सीबी सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार उज्जैन में व्यापार मेला आयोजित करने हेतु मध्य प्रदेश शासन के आयुक्त एवम सचिव, सूक्ष्म एवम लघु विभाग, श्री पी नरहरी ,संभागायुक्त /प्रशासक डॉ संजय गोयल, जिलाधीश श्री नीरज कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, उद्योग विभाग प्रमुख, ग्वालियर मेला प्राधिकरण सचिव एवम अन्य अधिकारियों द्वारा उज्जैन दुग्ध संघ के प्रशिक्षण केंद्र में बैठक आयोजित की गई।
USDS सीईओ ने व्यापार मेला स्थल की जानकारी से कराया अवगत-
उज्जैन दुग्ध संघ के प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित बैठक में जिसमे व्यापार, सांस्कृतिक एवम अन्य उद्योगों की जानकारी के साथ मुख्य रूप से दुग्ध संघ के द्वारा संभावित व्यापार मेला स्थल एवम प्रशिक्षण केंद्र के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सीबी सिंह द्वारा जानकारी दी गई, साथ ही प्रशासन की टीम को भ्रमण भी कराया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सीबी सिंह द्वारा द्वारा संभागायुक्त/ प्रशासक महोदय एवम कलेक्टर महोदय को दुग्ध संघ के द्वारा किसानों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम से भी अवगत कराया गया।