22 जनवरी को मंदिरों में भजन- पूजन करें: विधायक ललिता यादव
मोराहा, गुरईया, रौरा और पुछी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

छतरपुर। भारत सरकार की योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को छतरपुर ब्लांक के ग्राम मोराहा, गुरईया, रौरा और पुछी पहुंची। इस अवसर पर छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने सभी हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने यह भी कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहे है इसलिए इस दिन सभी लोग मंदिरों में भजन-पूजन करते हुए जय श्रीराम का उद्घोष करें। उन्होंने मंच से ही भगवान राम का भजन भी सुनाया जिससे उपस्थित ग्रामीण खुद भजन गाने को मजबूर हो गए। उन्होंने भजन प्रस्तुत करते हुए लय में गाया- मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगें, राम आएंगे।
यात्रा में विभिन्न विभागों के अमले द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर ही कई ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ भी दिलाया गया।