मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
गढ़ाकोटा नगर के सेवानिवृत्ति राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एनसीसी ऑफिसर ने पुष्कर में कराया अभ्यास

सागर। नगर गढ़ाकोटा के श्री पी एल पटैल राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एनसीसी ऑफिसर सेवानिवृत शिक्षक धर्म यात्रा भ्रमण दौरान आज पुष्कर क्षेत्र में खेल परिसर में आयोजित 26जनवरी2024की पूर्व, अभ्यास में कालेज के छात्रों को अभ्यास कराने का सुअवसर प्राप्त हुआ, कालेज के छात्रों, प्राचार्य तथा स्टाफ के उज्जवल भविष्य हेतु परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की । यह गढ़ाकोटा नगर कुशवाहा समाज के लिए गर्व की बात है।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)











