नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर आयोजित पूर्व छात्र छात्रा सम्मेलन

सागर। नगर गढ़ाकोटा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती परआयोजित हुए कार्यक्रम विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर संस्थानों में आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र छात्रा सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। जिला सागर के गढ़ाकोटा में भी पछारा पिपरिया रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा में आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में पूर्व छात्र छात्राएं सम्मलित हुए। सर्वप्रथम सरस्वती माता , भारत माता और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया और सरस्वती बंदना और स्वागत गीत हुआ। कार्यक्रम संचालक और पूर्व छात्र मंडल अध्यक्ष संयोजक कवि अनुराग तिवारी ने आयोजन के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के संयोजक श्रीराम साहू पत्रकार ने सम्मेलन के उद्देश्य रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
डॉक्टर नरेंद्र चौरसिया ने आयोजन के महत्व और नेता जी को जीवनी पर जानकारी दी। सबसे पहले बैच के प्रथम छात्र डॉक्टर नरेंद्र प्यासी जी, भैया राजा भार्गव, भैया रमन सोनी और वरिष्ठ पूर्व छात्रों ने अपने अपने अनुभव सुनाए। साथ ही साथ वर्तमान में उद्योग व्यापार, शासकीय नौकरी और निजी क्षेत्र में कार्यरत भैया बहिनों ने भी अपने अनुभव सुनाए। समिती के व्यवस्थापक भैया मनोज तिवारी जी ने वर्तमान में विद्यालय में संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी विस्तार से दी और आगामी समय में जो कोई विकास कार्य होना है उनको बताया। पूर्व छात्र भैया वरुण सोनी जी ने बताया की भले वो स्वयं एक निजी विद्यालय संचालित कर रहे है पर जो शिक्षा का स्तर उनकी पढ़ाई में शिशु मंदिर में मिला वो अब कहीं नहीं है। कुछ पूर्व छात्र छात्राओं ने अपने विडियो संदेश भीं भेजे जिनको प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को दिखाया गया।
इस अवसर पूर्व छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास संधेलिय ने भी संबोधित किया। प्राचार्य श्री संजय सिंह जी ,पूर्व में कार्यरत सेवानिर्वत्त आचार्य जी और दीदी जी, वर्तमान के कार्यरत वरिष्ठ आचार्य जी दीदी जी , और समिति के सदस्यों , एवम पूर्व छात्र छात्रा प्रकोष्ठ प्रभारी श्री दयाराम पटेल आचार्य जी, का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। और सभी ने स्नेह स्वालपार करके आयोजन का समापन किया।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)











