मध्यप्रदेशपन्ना
गणतंत्र दिवस पर प्रमोद अवस्थी सम्मानित

पन्ना। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। शासकीय हाईस्कूल कुंजवन के प्राचार्य प्रमोद अवस्थी को भी बेहतर दायित्व निर्वहन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री अवस्थी को उत्तम स्कूल प्रबंधन, आईसीटी कम्प्यूटर लैब के संचालन, अकादमिक एवं प्रशासनिक कार्य के सफल संचालन, चॉक, टॉक व वॉक पद्धति द्वारा विद्यालय का संचालन कर शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के बेहतर प्रयास के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।