मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
ग्राम पंचायत के संजरा ग्राम के देव जानकी रमण मंदिर में दही मटकी का हुआ आयोजन

गढ़ाकोटा। रहली विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत के संजरा ग्राम के देव जानकी रमण मंदिर में लगभग 14 वर्षों से निरंतर जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दही की मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता कार्यक्रम अध्यक्ष विशेष पटेल एवं त्रिलोकी अमर नितिन कुशवाहा सहयोगियो के सहयोग से की जा रही है जिसमें ग्राम के सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति बालक बालिकाएं जनमानस इकट्ठे होकर प्रतियोगिता में फोड़ी जाने वाली मटकी का आनंद लेते हैं और विजेता को पुरस्कृत किया जाता है, इस वर्ष भी समिति की ओर से पुरस्कार स्वरूप 4 बर्तन गुन्ड कसेडी की खेप विजेता दिनेश कुशवाहा को प्रदान की गई उपरांत प्रसादी वितरण किया गया।