मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

वाणिज्य विभाग के शिवम त्रिपाठी पहली बार में बने कंपनी सचिव

सीएस जैसी कठिन परीक्षा का रिजल्ट रहता है नौ प्रतिशत

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर में वाणिज्य अध्ययन एवं शोध केंद्र विभाग में बीकॉम तृतीय वर्ष में अध्यनरत मेधावी छात्र शिवम त्रिपाठी ने मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में ही कंपनी सचिव(सीएस) किया हैं। शिवम त्रिपाठी ने कड़ी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करके कंपनी सचिव की परीक्षा को कम उम्र में ही पूर्ण करके अपने माता पिता, गुरुजनों, एवं वाणिज्य विभाग को गौरवान्वित किया है।कुलपति प्रो शुभा तिवारी, प्रतिकुलपति एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा डीपी शुक्ला सहित पूरे विभाग तथा यूनिवर्सिटी परिवार ने शिवम की इस शानदार सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं तथा बधाइयां प्रेषित की हैं।

मीडिया प्रभारी डा एसपी जैन ने बताया मेधावी छात्र शिवम त्रिपाठी मूलतः ग्राम पड़वाहा(गढ़ीमलेहरा) का निवासी है। शिवम के पिताजी एक प्राइवेट टीचर है जो की वाणिज्य संकाय के बच्चों को कोचिंग पढाते हैं। शिवम ने 16 वर्ष की उम्र में कंपनी सचिव के इस कोर्स में एडमिशन लिया एवं इस कोर्स की एंट्रेंस एग्जाम प्रथम प्रयास में सफलतापूर्वक पूर्ण की। इसके पश्चात इन्होंने अपनी निरंतता को बनाए रखते हुए सीएस एक्जीक्यूटिव, जो की इस परीक्षा का द्वितीय चरण है, उसको प्रथम प्रयास में दिसंबर 2022 में पूर्ण किया था। इसके पश्चात शिवम ने इस परीक्षा की अंतिम चरण सीएस प्रोफेशनल के पेपर दिसंबर 2023 में दिए ,जिसका परिणाम 25 फरवरी 2024 को घोषित हुआ ।इस परीक्षा को शिवम त्रिपाठी ने उत्तीर्ण करके इस कोर्स को पूरा किया ।इस सुअवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय एवं वाणिज्य विभाग पहुंच कर अपने गुरुजनों का आत्मीय आशीर्वाद प्राप्त किया।

वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों डा प्रभा अग्रवाल, डा बीके अग्रवाल, डा ओपी अरजरिया, डा सुमति प्रकाश जैन, डा अशोक निगम एवं गेस्ट फैकल्टी श्री नीतेश मिश्रा, श्री संजय जैन, सुश्री रूपाली पंसारी एवं सुश्री सुरुचि असाटी सहित सभी ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button