छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
नवजात को कचरे के डिब्बे में फेंका, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 39 के ओवरब्रिज बसारी के नीचे सुबह 5 बजे कुछ लोगों को एक नवजात शिशु कचरे के डिब्बे में मिला। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक सवार उसे फेंककर चले गये। जिसकी सूचना और बाइक का नंबर उन्होंने पुलिस को दिया है, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 जननी वाहन एंबुलेंस को बुलवाकर नवजात को अस्पताल पहुंचाया है।
जांच में जुटी थाना पुलिस-
आपको यहां बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह की सैर करने निकले नवयुवकों ने बताया कि सुबह तकरीबन 5 बजे दो लोग मोटरसाइकिल सवार आये और नवजात शिशु को राष्ट्रीय राजमार्ग 4 लाइन ओवरब्रिज (ग्राम बसारी के पास) के नीचे कचड़े के डिब्बे में डालकर चले गये। इस पूरे मामले के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।











