मध्यप्रदेशकटनी
महाशिवरात्रि आयोजन की तैयारी जोरो पर, निलकंठेशवर भक्ति धाम का सार्वजनिक आयोजन

मध्यप्रदेश। कटनी जिले में महाशिवरात्रि आयोजन की तैयारी जोरो पर, निलकंठेशवर भक्ति धाम का सार्वजनिक आमंत्रण दिखने लगा। ईश्वर की भक्ति मे लीन ग्रोवर परिवार कोई कसर नही छोडता आयोजन से लेकर भक्तो की सेवा मे हर सुविधा व्यवस्था की जाती है मदनलाल ग्रोवर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक बाबू ग्रोवर रुद्राक्ष ग्रोवर आयोजन को लेकर सार्वजनिक आमंत्रण हेतु तगह जगह बैनर पोस्ट के माध्यम से भक्तो को सूचना पहुचा रहे हैं। यह धार्मिक आयोजन मे किसी तरह का कोई भेदभाव नही देखा जाता। सिर्फ सेवा भाव से हर भक्त का स्वागत करती है निलकंठेशवर भक्ति धाम कमेटी।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)











