17 नवम्बर को निर्भीक होकर करें मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी
कलेक्टर ने डारगुवां में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने पर होगी सख्त कार्यवाही - एसपी

छतरपुर। जिले में स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किये गये है। मंगलवार को कलेक्टर संदीप जी.आर. और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने विधानसभा क्षेत्र बिजावर के विभिन्न संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर और एसपी ने ग्राम डारगुवां का भ्रमण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने डारगुवां के पंचायत भवन परिसर में ग्रामीणों के साथ चौपाल पर चर्चा की।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने बुजुर्गों, युवाओं महिला एवं पुरूष मतदाताओं से मतदान के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में 17 नवम्बर को मतदान होना है। उन्हांेने ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए पूछा कि मतदान के समय किसी प्रकार का कोई दबाव तो नहीं बनाता है और असमाजिक तत्व कोई परेशान तो नहीं करता। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि बिना किसी प्रलोभन और डर भय के निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करें। मतदान में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की जानकारी में लाएं। सुरक्षा के पूरे प्रबंध किये गये है। कलेक्टर ने बताया कि असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। उन्होेंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरूस्त रहें।
चौपाल में जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने ग्रामीणजनों से पूछा कि मतदाता पहचान पत्र किस-किस के पास है, उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह इसके अलावा 12 अन्य दस्तावेजों के माध्यम से मतदान कर सकेगा। आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, बैंकस पासबुक, ड्राइविंग कार्ड, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, इंडियन पासपोर्ट, पेंशन डाक्यूमेंट, कर्मचारी पहचान पत्र, यूडीआईडी कार्ड आदि के माध्यम से भी मतदान कर सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। जिले में स्वतंत्र शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। यदि कोई असामाजिक तत्व इसमें बाधक बनता है तो पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। इस अवसर पर सहायक रिटार्निंग अधिकारी अभिनव शर्मा, एसडीओपी शशांक जैन व जनपद सीईओ अंजना नागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रिटर्निंग अधिकारी बिजावर के कार्यालय का निरीक्षण-
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने विधानसभा क्षेत्र बिजावर के रिटर्निंग कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और रिटर्निंग अधिकारी विजय द्विवेदी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अभिनव शर्मा मौजूद रहे। कार्यालय में अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा कार्य को देखा।