मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
बारात में बज रहे डीजे के दौरान चले लात घूंसे, CCTV में कैद हुई मारपीट की घटना

छतरपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के असाटी मोहल्ला में स्थित घनश्याम मैरिज हॉल में सेन परिवार की जा रही थी बारात, असाटी और सेन समाज के बीच हुई मारपीट। शादी समारोह में बारात के दौरान डीजे ने घर के बाहर रखे वाहन में मारी टक्कर, जिसको लेकर बारातियों ने चार पहिया वाहन मलिक के परिवार के साथ की लात घूंसो से की बेरहमी से मारपीट, दोनों पक्ष के लोग हुए घायल, जिसमें सुनील असाटी अर्चित असाटी जितेंद्र सेन सहित अन्य लोग हुए घायल, घटना करीब रात्रि 9:30 बजे की सीसीटीवी में हुई कैद।