रामनाथ शिव मंदिर जीणोद्धार स्थल निरीक्षण

गढ़ाकोटा। नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत सजरा विकासखंड रहली जिला सागर मध्य प्रदेश माननीय पंडित गोपाल भार्गव जी के विशेष सहयोग से ग्राम चौपाल योजना अंतर्गत (रामनाथ शिव मंदिर भुजरिया घाट रोड) स्वीकृत राशि 270000 रुपया जीणोद्धार हेतु स्वीकृत किए कार्य आरंभ करने के पूर्व फोटो सेशन स्थल निरीक्षण किया गया ग्राम पंचायत संजरा सचिव हरगोविंद यादव जी, अनिल मिश्रा पिता श्री परशुराम मिश्रा अंकित मिश्रा सरपंच, गंधर्व सिंह लोधी , रामलाल पटेल रामनाथ पटेल की उपस्थिति में निर्माण कार्य हेतु हरगोविंद यादव पंचायत सचिव द्वाराफोटो खींची गई साथ ही अतिशीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा सरपंच पिता अनिल मिश्रा ने आश्वासन दिया सभी ग्राम वासियों एवं कुशवाहा समाज ने पंडित गोपाल भार्गव जी , अनिल मिश्रा अंकित मिश्रा सरपंच हरगोविंद यादव जी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकासखंड रहली के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी का हृदय से आभार माना।
पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर