मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

अपर कलेक्टर नमःशिवाय अरजरिया ने मारा नकली मसाला फैक्ट्री पर असली छापा, गधे की लीद और पशु आहार मिलाकर बनाते थे मसाले

SDM वलवीर रमन, तहसीलदार रंजना यादव,CSP अमन मिश्रा,फूड अधिकारी अमित वर्मा,कोतवाली टीआई अरविन्द्र कुजूर मौके पर

छतरपुर। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर ADM नमःशिवाय अरजरिया ने मारा नकली मसाला फैक्ट्री पर असली छापा। जिला मुख्यालय के राजनगर बाईपास पर संचालित एक मसाला फैक्ट्री पर शुक्रवार को प्रशासनिक अ​धिकारियों की टीम ने छापामार कार्यवाही की।

जांच के दौरान टीम को फैक्ट्री में मिलावटी मसाले मिले हैं, जिन्हें जप्त कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। वही ADM नमःशिवाय अरजरिया ने बताया लंबे समय से नकली मसाले बनाने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर कार्यवाही की गई,ADM ने बताया फैक्ट्री में बाहर से ताला लगा था और अंदर फैक्ट्री संचालित थी कभी देर तक गेट पर अधिकारियो रुके रहे लेकिन गेट नही खोले तब पीछे के रास्ते से सीढ़िया लगाकर अंदर दाखिल हुए और देखा तो अधिकारियो के होश उड़ गए।

फैक्टी संचालक बाहर कैमरे भी लगाए हुए है जिससे आनेजाने बालो की सूचना मिल सके, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर बाईपास मार्ग पर मोतीलाल साहू नामक व्यापारी द्वारा पिछले करीब दो वर्षों से राठौर ट्रेडर्स नाम से मसाला फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था।ओर यही मसाला शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बेचा जाता था,सूत्रों की माने तो धनिया और मिर्च की जगह इस नकली मसालों में गधे की लीद सुखाकर ओर पशु आहार का भी उपयोग किया जाता है।

फिलहाल SDM वलवीर रमन,तहसीलदार रंजना यादव,CSP अमन मिश्रा,फूड अधिकारी अमित वर्मा,कोतवाली टीआई अरविन्द्र कुजूर ने मौके पर कार्यवाही करते हुए गोदाम को शील कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button