मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
पत्रकार दिलीप सेन के पिता का दुखद निधन, अंतिम संस्कार कल

छतरपुर। शहर की गणेश कॉलोनी में रहने वाले पत्रकार दिलीप सेन एवं ईशानगर स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ सोनू सेन के पिता होमगार्ड के रिटायर्ड कर्मचारी 65 वर्षीय झलकन सेन का दोपहर करीब 3 बजे निधन हो गया। श्री सेन का बीमारी के कारण जबलपुर के सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था इसी दौरान उन्हें हार्टअटैक आ गया। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार रोता-बिखलता छोड़ गए हैं। श्री सेन का अंतिम संस्कार बुधवार को सागर रोड पर स्थित भैंसासुर मुक्ति धाम में सुबह 9 बजे किया जाएगा।