छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
मुख्यमंत्री के रोड शो में शामिल होने विधायक की अपील
18 अप्रैल गुरुवार को छतरपुर में रोड शो करेंगे सीएम डॉ मोहन यादव

छतरपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आगामी 18 अप्रैल गुरुवार को टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र कुमार के समर्थन में छतरपुर में रोड शो करेंगे।
छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 18 अप्रैल गुरुवार को शाम 5 बजे छत्रसाल चौक से आकाशवाणी तिराहा होते हुए बस स्टैंड स्थित फव्वारा चौक तक रोड शो करेंगे। उन्होंने भाजपा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री के रोड शो में शामिल होकर उनका भव्य स्वागत करने की अपील की है।