मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
ब्रेकिंग न्यूज़: अज्ञात कारणों के चलते हुई 21 वर्षीय महिला की मौत

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम किशोरगंज में एक 21 वर्षीय महिला फूला कुशवाहा पत्नी संतोष कुशवाहा की अज्ञात कारणों से मौत हो गयी महिला जहां मृत अवस्था मे मिली उसके पलँग के नीचे करंट के तार डले मिले है और करंट के तार में एक छोटा सा फंदा लगा होने के कारण महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है वही मोके पर बमीठा थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना कर मृत महिला को पोर्स्टमार्टम के लिए राजनगर भेज दिया है।
(अशोक नामदेव रिपोर्टर बमीठा छतरपुर)