मध्यप्रदेश

लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत जैसीनगर पहुंचे मंत्री श्री राजपूत, हितलाभ किये वितरित

भोपाल। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर बूथ क्रमांक 150 में बड़े महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित लाभार्थी संपर्क अभियान में सभी लाभार्थियों को नि:शुल्क राशन वितरण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की महाशक्ति बनकर उभर रहा है। प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छा शक्ति ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ देशवासियों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का कार्य किया है। साथ ही बिना भेदभाव के हर वर्ग, जाति, समाज और धर्म के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उनका विकास किया है।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि शिक्षित, स्वस्थ और आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री का संकल्प है, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हर स्तर पर जाकर पूरा कर रहे हैं। केन्द्र और राज्य सरकार ने घर-घर जाकर जरूरतमंदों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ पहुंचाया है

हितग्राहियों को दी शुभकामनाएं, ली सेल्फी-
मंत्री श्री राजपूत ने जैसीनगर में लाभांवित हितग्राहियों से मुलाकात की। वे प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित श्री बलराम ठाकुर के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने हितग्राही के साथ सेल्फी भी ली। गौरतलब है कि जैसीनगर जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना में 14 हजार 539 आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस में 5359 आवास स्वीकृत हुए हैं। लाड़ली बहना योजना से सैंकड़ों लाडली बहनों को लाभ मिला। साथ ही अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभांवित हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button