मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
समाचारों की सुर्खियों में रहली शिक्षा विभाग विकास खंड अधिकारी रहली

गढ़ाकोटा। आजकल अखबारों की सुर्खियां बने शिक्षा विकास खंडाधिकारी रहली अखबारों की खबरों के अनुसार शिक्षा विभाग विकास खंड अधिकारी कलेक्टर के आदेशों की भी अवहेलना कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ शिक्षकों से लिखिए कार्य करवा रहे हैं।
जिस स्कूल के छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में होता जा रहा है विकासखंड अंतर्गत आने वाले कुछ शालाओं की शिक्षक अध्यापन का कार्य छोड़कर लिपकीय कार्य में अपना समय प्रदान कर रहे हैं इंदु नाथ तिवारी शिक्षा विभाग खंड अधिकारी आजकल उक्त विषय पर क्षेत्र में काफी चर्चाओं में है साथ ही अखबारों में भी आपके कार्यों की सुर्खियां लिखी जा रही है उच्च शिक्षा विभाग कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी मंत्री विधायक उक्त विषय पर ध्यान आकर्षण करें।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)