पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा जनमानस की समस्या के निराकरण एवं सुझाव हेतु आयोजित “पुलिस जन संवाद कार्यक्रम”
ऑडिटोरियम हॉल छतरपुर के साथ ही समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत कम्युनिटी हॉल, मैरिज हॉल, धर्मशाला एवं अन्य उपयुक्त स्थान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए आमंत्रित करीब ढाई हजार गणमान्य नागरिक

छतरपुर। मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी द्वारा आज दिनांक 3 फरवरी 2024 दिन रविवार को छतरपुर जिले के सभी थाना अंतर्गत जन संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छतरपुर नगर में ऑडिटोरियम हॉल के साथ ही समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत कम्युनिटी हॉल, मैरिज हॉल, धर्मशाला एवं अन्य उपयुक्त स्थान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रतिनिधियों, जन सामान्य से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, मीडिया को आमंत्रित किया गया। पुलिस जन संवाद आमंत्रित व्यक्तियों से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याएं व सुझाव की जानकारी प्राप्त कर पुलिस कार्य प्रणाली एवं सामुदायिक पुलिसिंग के बारे में उन्हें अवगत कराया गया।
ऑडिटोरियम हॉल छतरपुर में आयोजित पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी द्वारा उपस्थित गणमान्य नागरिकों की समस्याएं सुनकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस कार्यप्रणाली एवं सामुदायिक पुलिसिंग हेतु सुझाव भी लिए गए। पुलिस जनसंवाद में समस्याओं के निदान, पुलिस का सकारात्मक व्यवहार, थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारी से सक्रिय संचार माध्यम हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
जनसंवाद में यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सक्रिय रखने हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा उपस्थित गणमान्य नागरिकों से एवं नगर एवं बाजार परिसर के दुकान संचालकों से ग्राहकों के वाहन दुकान के सामने ना पार्क करवाने की बजाय व्यवस्थित जगह पर वाहन पार्किंग, एवं निर्धारित स्थान पर ही दुकान संचालित हेतु अपील की गई। साथ ही समस्त थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी को शासन द्वारा निर्धारित मानकों के विरुद्ध अवैध रूप से चलित मॉडिफाइड वाहन, एवं ध्वनि की विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में रिपोर्ट हेतु आधुनिक सुविधा ई-एफआईआर हेतु भी जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी ने पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में साइबर ठगी से बचाव हेतु एक साइबर जागरूकता टिप्स भी बताए। साथ ही समस्त थाना प्रभारी को रिपोर्ट पर आए फरियादी से सकारात्मक व्यवहार एवं सकारात्मक फीडबैक संबंधी निर्देश के साथ ही धार्मिक स्थलों स्कूल कॉलेज शैक्षणिक संस्थाओं में प्रभावी रोड पेट्रोलिंग करते हुए अराजक तत्वों, नशाखोरों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया।
पुलिस जन संवाद कार्यक्रम ऑडिटोरियम हॉल छतरपुर में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ललिता यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक कमलेश साहू, थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह यादव, सीसीटीएनएस प्रभारी उप निरीक्षक ओम शंकर सिंह एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत आयोजित पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, बीट प्रभारी, संबंधित पुलिस अधिकारी एवं आमंत्रित करीब ढाई हजार गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।