मध्यप्रदेशकटनी

अपराध को रोकने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम: पुलिस अधीक्षक

कटनी। जिले के विजयराघवगढ़ में मध्यप्रदेश शासन द्वारा अपराध को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे। ज़ीरो टोलरेंस को प्रभावी बनाने के लिए हर जगह कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन कृष्णपाल सिंह एसडीओपी विजयराघवगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हो रही कार्यवाहियों से अपराधिक गतिविधियों को रोकने में पुलिस काफ़ी हद तक कामयाब भी हो रही है।

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के आदेश अनुसार विजयराघवगढ़ किला परिसर में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जनसंवाद में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्र वासियों, व्यवसायी डॉक्टर, अधिवक्ता गणों ने मुख्यतः यातायात व्यवस्था, शराबी तत्वों, घरेलू हिंसा आदि समस्याओं के संबंध में अवगत कराया तथा सुझाव भी दिए गए इस संबंध में एसडीओपी विजयराघवगढ़ एवं थाना प्रभारी ने यातायात व्यवस्था के लिए सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा है कि दुकानदार अपने सीमित स्थान पर ही दुकान लगावे, इस संबंध में नगर परिषद से भी आग्रह करते हुए कहा है कि एक निश्चित सीमा उनकी तय कर दी जाए एवं जो भी वाहन चलाते हैं, आमजनो की सुविधा का ध्यान में रखते हुए वाहन पार्किंग करें, अपने वाहन क्रॉस करते समय जल्दबाजी न करते हुए वाहन क्रॉसिंग के दौरान पहले आप पहले आप का अनुसरण करें।

यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए बताया गया और इससे फायदे और नुकसान के संबंध में भी बताया गया कि पूरे भारतवर्ष में सर्वाधिक मृत्यु रोड एक्सीडेंट के कारण हुए हैं जिसका मुख्य कारण है कि यातायात के नियमों का पालन न करना। यदि यातायात के नियमों का पालन करते हैं तो निश्चित ही यातायात संबंधी परेशानियों से बचा जा सकता है। आमजनो को जागरूक करने के संबंध में पैदल मार्च, स्कूल कॉलेज एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान चलाने का आश्वासन दिया है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि 100 नंबर देर से पहुंचती है तो थाना प्रभारी ने अवगत कराया कि थाना क्षेत्र में अन्यत्र दूरस्थ स्थान में डायल 100 व्यस्त होने के कारण विलम्ब होना स्वाभाविक है ऐसी स्थिति में एसडीओपी विजयराघवगढ़ ने अपना मोबाइल नम्बर देते हुए कहा कि आप पहले थाना प्रभारी को सूचित करते हुए मुझे भी सूचित करें ताकि आपको स्थानीय थाना मोबाइल से आपकी समस्या का समाधान हम तत्पर्ता से कर सकेंगे।

स्थानीय कुछ शराबी तत्वों के द्वारा विवाद करने की स्थिति को बताया गया, जिस पर पुलिस ने सख्ती से कार्यवाही करने के लिए आश्वासन दिया है। जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित पुलिस जनसंवाद की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का जनसंवाद से क्षेत्र की जनता में जागरूकता आयेगी और अपराधों एवं दुर्घटनाओं में कमी आयेगी।

पुलिस जनसंवाद से यातायात के नियमों को अमल में लाने के लिए अधिवक्तागण और शिक्षकगणों ने स्वयं से यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रमुख स्थानों में होर्डिंग लगाने के लिए कहा है, जो कि बहुत ही सराहनीय पहल होगी। इस पहल को एसडीपी, थाना प्रभारी एवं वरिष्ठजनों ने सराहना की है ।
पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मनीष मिश्रा, जनपद अध्यक्ष सुधा कोल, जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष हरिओम बर्मन एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, व्यवसायी अधिवक्तागण, शिक्षकगण, स्थानीय पार्षद, सरपंचगण, मीडिया बंधु एवम् डॉक्टर डैनियल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button