मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

विद्युत विभाग के लाइनमैन हुए सम्मानित

सागर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गढ़ाकोटा पथरिया मार्ग स्थित कार्यालय गढ़ाकोटा उप संभाग में लाइनमैन दिवस के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें उप संभाग से संबंधित तीनों वितरण केंद्र शहर पूर्व पश्चिम सहित उप संभाग के अधिकारी एवं समस्त नियमित संविदा आउटसोर्स लाइनमैन कर्मचारी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में एचडी का संदेश वचन सुरक्षा शपथ ग्रहण समस्त लाइनमैन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र उपलब्धता अनुसार टूल किट एवं उपहार स्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए कार्यक्रम में ओमप्रकाश अग्रवाल सहायक अभियंता गढ़ाकोटा उपसंभाग, अमित कुमार पटेल कनिष्ठ अभियंता गढ़ाकोटा पूर्व/ पश्चिम के एम ठाकुर बाबू लाइन कर्मचारी श्री मजीद खान , श्री अंसार खान ,श्री रघुनाथ पटेल श्री मोहन साहू कुंदन कोटवाल संविदा कर्मचारी श्री लेखन सिंग, आशीष चौबे ,शेख मोहम्मद लतीफ, अमित तिवारी, अरविंद सोलंकी आउटसोर्स कर्मचारी राजा खान आमिर खान जगदीश राय गोवर्धन अहिरवार नन्नू लडिया रामू काछी शरद लोधी अनिल पटेल नीरज साहू रोशन अग्रवाल शुभम साहू नीलेश राय सुनील प्रजापति एवम समस्त उपसंभाग कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में एक एक नियमित कर्मचारी/संविदा/आउटसोर्स कर्मचारी को प्रतीक चिन्ह भेंट दी गई। साथी लाइन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को आवश्यकता अनुसार टूल किट भी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री के आर लोधी रिटायर कर्मचारी द्वारा किया गया।

(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button