आलेख एवं विचार
नारी शक्ति का मान अभिमान हैं मंजू द्विवेदी

डेस्क न्यूज। लोग कहते हैं की पुरुष हर कार्य कों अच्छे से कर सकते हैं लेकिन मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं की नारी शक्ति पुरुषो से भी ज्यादा और कुशल नेतृत्व क्षमता के साथ घर की गृहणी से लेकर समाज के हर छोटे बड़े कार्य कों आसानी से निभा सकती हैं जिनमे एक नाम हैं शक्ति न्यूज की प्रबंध संपादक श्रीमति मंजू द्विवेदी का जिन्होंने एक कुशल ग्रहणी से लेकर एक न्यूज़ चैनल के प्रबंधन के कार्य कों भी बाखूबी निभाया। इतना ही नहीं श्रीमती द्विवेदी ने भगवती मानव कल्याण संगठन से जुड़कर समाज कों नशामुक्त, माशाहार मुक्त और चरित्रवान समाज निर्माण की दिशा में एक नई पहल कर अनोखा कार्य कर रहीं हैं ऐसी मात्रशक्ति कों नमन।
(आशुतोष द्विवेदी संपादक/डायरेक्टर शक्ति न्यूज)