पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर में संचालित पुलिस वेलफेयर कैंटीन का किया गया निरीक्षण
पुलिस परिवार की मांग के अनुसार समान उपलब्ध कर कैंटीन का किया जा रहा विस्तारीकरण

छतरपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल की कल्याणकारी गतिविधियों के अंतर्गत पुलिस लाइन परिसर में दिनांक 1 फरवरी 2024 को पुलिस परिवार को सस्ती दरों में गृहस्थी का सामान उपलब्ध करवाने हेतु पुलिस वेलफेयर कैंटीन का शुभारंभ किया गया था।
पुलिस लाइन परिसर में संचालित पुलिस कैंटीन में गृहस्थी से जुड़े लगभग सभी तरह के सामान, किचन का सामान, आर ओ, लाइट, पंखा, इंडक्शन जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान तथा स्पोर्ट शूज, लोअर, टीशर्ट, वर्दी का कपड़ा उपलब्ध हैं, साथ ही ग्राहकों की मांग के अनुसार आवश्यक समान उपलब्ध करवारकर कैंटीन का विस्तारीकरण भी किया जा रहा है।
आज दिनांक 10 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी द्वारा पुलिस लाइन छतरपुर में संचालित पुलिस वेलफेयर कैंटीन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान कैंटीन में कार्यरत कर्मचारियों की कार्यशैली, उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता और कैंटीन के उपकरणों कंप्यूटर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य संसाधनों को भी चेक किया गया।
निरीक्षण उपरांत पुलिस वेलफेयर कैंटीन में पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह द्वारा खरीदारी कर ई-भुगतान किया गया। पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा पुलिस कैंटीन प्रभारी सूबेदार प्रभा सिलावट, प्रधान आरक्षक भरत सिंह चंदेल, महिला प्रधान आरक्षक उमा चौधरी, महिला आरक्षक आकांक्षा बिंदुआ, वंदना यादव, मुस्कान तोमर, आयुषी परमार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए पुरुस्कृत भी किया गया। पुलिस वेलफेयर कैंटीन के निरीक्षण दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र पूर्णिमा मिश्रा, सूबेदार प्रभा सिलावट, एवं संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।











