छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
निजी स्कूलों की मान्यता, नवीनीकरण की तिथि राज्य शिक्षा केन्द्र ने 15 मार्च तक बढ़ाई

छतरपुर। जिले में संचालित निजी स्कूलों के लिए मान्यता लेने व नवीनीकरण कराने की तिथि राज्य शिक्षा केंद्र ने 15 मार्च तक बढ़ा दी है। यहां बता दें कि पहले यह तिथि 10 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाने के आदेश राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने जारी कर दिए हैं। डीपीसी अरुण शंकर पांडे ने बताया कि जो स्कूल संचालक मान्यता नहीं ले सके हैं अथवा नवीनीकरण नहीं करा सके हैं, वह पांच हजार रुपए अतिरिक्त शुल्क जमा कराकर 11 मार्च से 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।











