मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
एसपी अगम जैन के ज्वाइन करतें ही नशे के सौदागरो की आई शामत
नशे के सौदागरो पर शुरू हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही से नशे के सौदागरों में मचा हड़कंप

छतरपुर। SP अगम जैन के निर्देश पर टीआई कोतवाली अरविन्द्र कुजूर ने चलाया नशे के खिलाफ अभियान, शहर में की ताबड़तोड़ कार्यवाही, नशे के सौदागरों पर कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन,और नशे की दवाएं हुई वरामद। उक्त कार्यवाही कोतवाली थाना इलाके के महोबा रोड हुनड़ई शोरूम के पास एक गुमटी में हुई जहां से नशे का अवैध व्यापार चलाया जा रहा था। वहीं एसपी श्री जैन ने कहा की नशे के किसी भी सौदागर कों बक्शा नहीं जायेगा उसे पाताल से भी ढूढ़ निकालकर उसपर कार्यवाही की जाएगी चाहे वह कितना भी रसूखदार क्यों ना हो कानून के हाथों से बच नहीं पायेगा।