उत्तरप्रदेश
छानी में निकली विशाल कलश यात्रा

उत्तरप्रदेश। हमीरपुर जिले के छानी गाँव में गयारह कुंडीय श्री गायत्री महायज्ञ का 40 वाॅ आयोजन हो रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छानी गाँव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों लोग शामिल रहे। कलश यात्रा गाँव के विभिन्न मार्गो से होकर संकटमोचन तपोभूमि में समापन हुई, 2 और 3 फरवरी को विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है और 3 फरवरी को विशाल भंडारा के साथ समापन होगा!