मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
अजय सिंह ने जनपद पंचायत छतरपुर में पदभार ग्रहण किया

छतरपुर। काफी समय से जनपद पंचायत छतरपुर में स्थाई सीईओ नहीं था। अतिरिक्त एसीओ जिलापंचायत चन्द्रसेन सिंह जनपद पंचायत छतरपुर का अतिरिक्त प्रभार लिए हुए थे। अजय सिंह ने आचार संहिता लगने के पहले जनपद में अपनी आमद दे दी है और आज से वह जनपद का कार्य भार संभाल लिया है।