अपर कलेक्टर मिलिन्द्र नागदेवे ने पदभार ग्रहण किया

छतरपुर। ग्वालियर से स्थानांतरित होकर आए अपर कलेक्टर मिलिन्द्र नागदेव ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की जो प्राथमिकताएं हैं वही उनकी प्राथमिकता है और छतरपुर जिला मेरा प्रोविजनल पीरियड का जिला रहे इसलिए जिले के चहुमुखी विकास में मेरे से जो कुछ भी बन पड़ेगा मैं करूंगा। उन्होंने आते ही अपनी अधीनस्थ अमले को सख्त हिदायत दी कि आम जनता के कोई भी काम रुकना नहीं चाहिए आते ही उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की स्थापना बाबू से जानकारी ली।
अपर कलेक्टर मिलिन्द्र नागदेव से उनके कक्ष में मिलने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी के आने जाने का सिलसिला चलता रहा। श्री नागदेव ने कहा कि चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है और जिले में निष्पक्ष चुनाव कराना पहली प्राथमिकता है इसलिए पूरा प्रशासनिक अमला चुनाव में व्यस्त है और हमारी प्रथमिकता भी चुनाव कराना है।