पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन में अंतरराज्जीय सीमा चेक प्वाइंट पर पुलिस अलर्ट
मुख्य मार्गों के साथ-साथ अन्य मार्गो में की जा रही है बारीकी से वाहन चेकिंग

छतरपुर। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा जिले के अंतरराज्जीय सीमावर्ती थाना अंतर्गत पड़ोसी राज्य से जुड़ने वाले मुख्य मार्ग के साथ अन्य मार्गों पर सघनता एवं बारीकी से वाहन चेकिंग हेतु दिशा निर्देश दिए गए है। वाहन चेकिंग में विशेष तौर पर अवैध मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र, प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन, अपराधिक किस्म के व्यक्ति पर निगरानी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में अनुभाग नौगांव क्षेत्र अंतर्गत थाना नौगांव थाना अलीपुरा, थाना हरपालपुर पुलिस द्वारा केंद्रीय सशस्त्र बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश सीमा पहाड़ी बंधा चेकप्वाइंट, थाना अजनर जिला महोबा फोरलेन चेक प्वाइंट ग्राम पसवारा, कुलपहाड़ रोड जिला महोबा ग्राम नैगुंवा, थाना महोबकंठ जिला महोबा की सीमा में सघनता एवं बारीकी से वाहन चेकिंग की जा रही है। अनुभाग नौगांव के विभिन्न वाहन चेकिंग प्वाइंटो पर एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम द्वारा भ्रमण कर निरीक्षण भी किया जा रहा है।