सागर कानपुर हाईवे साठिया घाटी के मोड पर हुई लूट का 48 घंटे के अंदर किया खुलासा
तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं लूटी राशि की बरामद

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बड़ामलहरा अनुविभाग अंतर्गत दिनांक 21 जून 2024 को फरियादी बलराम यादव निवासी भोजपुरा थाना बाजना जिला छतरपुर की सागर कानपुर नेशनल हाईवे सिद्ध बाबा मंदिर के पास साठिया घाटी मोड पर नगद राशि लूटने की रिपोर्ट पर थाना बड़ामलहरा में लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर लूट के आरोपियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह व एसडीओपी बड़ामलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़ा मलहरा निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के भौतिक निरीक्षण, क्षेत्र में मूवमेंट की जानकारी एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर लूट के आरोपियों की हर संभावित स्थानों में तलाश की जा रही थी।
एकत्रित साक्ष्य के आधार पर जिला सागर थाना शाहगढ़ क्षेत्र के तीन संदेहियों को हिरासत में लिया गया। पप्पू यादव निवासी ग्राम रिछाई थाना शाहगढ़, गंगाराम यादव निवासी ग्राम रिछाई थाना शाहगढ़, अकरम खान निवासी शाहगढ़ जिला सागर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उक्त तीनों आरोपियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, 12000 रुपए की राशि जो लूटी गयी थी आपस में बांट लिया गया था। तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 1000 रुपये जप्त किए गए। लूट में शामिल चौथा आरोपी पुष्पेंद्र यादव निवासी ग्राम बटवाहा थाना शाहगढ़ फरार है। गिरफ्तार आरोपी पप्पू यादव पर वर्ष 2019 में मारपीट तथा फरार आरोपी पुष्पेंद्र यादव पर मारपीट व एससी-एसटी के अपराध पूर्व से दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। फरार आरोपी की तलाश व लूटी राशि में शेष राशि की बरामदगी एवं विवेचना कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बड़ा मलहरा निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उपनिरीक्षक एल पी दाहिया, प्रधान आरक्षक प्रकाश सिंह, आरक्षक रूद्र तोमर आरक्षक राजकुमार सेन, आरक्षक रघुनाथ तोमर, आरक्षक सोनू यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।