मध्यप्रदेशगौरिहारछतरपुरसागर संभाग

19 साल पुराने हत्या के प्रकरण के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वर्ष 2005 में देवास ग्राम मवई घाट में हत्या करने वाले दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारी को फरार आरोपियों, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाश एवं जिले की भागौलिक सीमा के अंदर जिला बदर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।

थाना गौरिहार क्षेत्र के देवास ग्राम मवई घाट में वर्ष 2005, 19 साल पहले मोहन पटेल निवासी ग्राम परसितपुर थाना गौरिहार की हत्या पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 97/05 धारा 302, 120बी,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पूर्व में मामले के दो आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किये गये थे, मामले का एक आरोपी फरार था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरिहार उदयवीर सिंह तोमर एवं पुलिस टीम द्वारा घटना मे सम्मलित आरोपी राजा बेटा पटेल निवासी माखनपुर थाना कालिंजर जिला बांदा उत्तर प्रदेश को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22.03.24 को ग्राम माखनपुर थाना कालिंजर जिला बांदा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह तोमर एवं थाना गौरिहार पुलिस टीम की भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button