थाना कोतवाली की नशा विरुद्ध अभियान के तहत छापामार कार्यवाही
थाना कोतवाली पुलिस ने डेढ़ किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹22,500 जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने आदर्श आचार संहिता एवं शांतिपूर्ण, सुरक्षित परिवेश हेतु समस्त थाना प्रभारी को नशाखोरों एवं अवैध रूप से नशा विक्रय करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है।
इसी क्रम में थाना कोतवाली में मुखबिर द्वारा रात्रि गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई की टौरिया मोहल्ला छतरपुर में एक व्यक्ति सफेद रंग के कपड़े की पोलीथीन में अवैध रूप से गांजा अपने पास रखे हुए हैं एवं विक्रय करने की फिराक में है।
सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की बताए स्थान टोरिया मोहल्ला पहुंचे। पुलिस को आता देख भाग रहे संदेही को रोक कर समक्ष गवाहन तलाशी पंचनामा बनाकर तलाशी ली गई ।
संदेही मौसम खान उम्र 22 वर्ष निवासी टौरिया मोहल्ला के कब्जे से एक सफेद रंग की कपड़े की पॉलिथीन के अंदर एक पीले रंग की पॉलिथिन में तथा खाकी रंग के टैपिंग से बंद पैकेट जिसे खोलकर, सूंघकर चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तौल पर कुल 1524 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 22500 रुपए जप्त कर अवैध मादक पदार्थ विक्रय कर रहे आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी मौसम खान द्वारा पूछताछ पर उक्त मादक पदार्थ पिता महबूब खान के द्वारा बेचने को देना बताया गया।
थाना कोतवाली में दोनों आरोपियों पिता महबूब खान एवं पुत्र मौसम खान के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम धारा 8 20 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त मौसम खान को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है एवं शेष आरोपी महबूब खान की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरविंद कुजूर उप निरीक्षक नंदकिशोर सोलंकी, प्रधान आरक्षक अरविंद कुशवाहा, प्रधान आरक्षक मनोज साहू, प्रधान आरक्षक दुबेश सोनकर, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक अभिषेक एवं आरक्षक विकास खरे की भूमिका रही