मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
घर में घुसकर व्यापारी को परिवार सहित पीटा, दहशत में व्यापारी सहित पूरा परिवार
एसपी अगम जैन के निर्देश पर थाना सिविल लाईन ने 8 अपराधियों पर किया मामला दर्ज

छतरपुर। थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत सागर रोड स्थित इन्द्रप्रस्थ कालौनी में 25 – 30 युवकों ने आज प्रात: व्यापारी किशन ओचवानी के घर में घुसकर मारपीट की, गालियां दी तथा जाते जाते जान से मारने की धमकी भी दी। उपद्रवियों ने महिलाओं तक को भी नहीं छोड़ा।
घटना को लेकर व्यापारी किशन ओचवानी का पूरा परिवार भय व दहशत में है। ओचवानी परिवार ने घटना की जानकारी सिविल लाईन टीआई को शिकायती आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी अगम जैन के आदेश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे ने कड़ी धारायों में दर्ज की एफआईआर। वहीं मामले पर ASP विक्रम सिंह और CSP अमन मिश्रा की मामले पर कड़ी नज़र हैं। 8 आरोपियों के विरुद्ध धारा 452, 294, 323, 506, 34 IPC में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम आरोपियों की खोज तेज कर दी हैं।