मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में आगामी निर्वाचन, आदर्श आचार संहिता को दृष्टिकोण रखते हुवे प्रभावी कांबिंग गस्त में सख्त एक्शन कार्यवाही

थाना बिजावर ने आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर एक आदतन आरोपी को किया गिरफ्तार एवं थाना बमीठा पुलिस ने भिन्न भिन्न प्रकरणों के चार स्थाई वारंटी वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के पर्यवेक्षण में जिला छतरपुर में समस्त थानों में दिनांक 25-26/03/2024 की रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान कार्यवाही की गई।

जिले में कार्यवाही-
स्थाई वारंटी- 11 गिरफ्तार ,
आयुध अधिनियम के तहत एक प्रकरण पंजीबद्ध कर एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार। गुंडा चेकिंग -238 चेक किए गए। निगरानी बदमाश- 112 चेक किए गए। सार्वजनिक स्थानों में मिले संदिग्ध व्यक्ति- 23 चेक किए गए

थाना बिजावर पुलिस ने कांबिंग गस्त के दौरान आदतन आरोपी गोलू उर्फ चिंतामणि यादव निवासी ग्राम पुखराला थाना बिजावर जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, पुलिस ने संदेह के आधार पर घेरा बंदी कर रोककर तलाशी ली, कमर में एक 315 बोर का देसी कट्टा व पेंट की जेब में एक जिंदा कारतूस रखे था। आरोपी थाना बिजावर क्षेत्र का आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध वर्ष 2013 से मारपीट, लड़ाई झगड़ा, अवैध वसूली, जैसे अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। थाना बमीठा एवं चौकी चंदनगर क्षेत्र के पृथक प्रकरणों के वांछित अपराधी 4 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

फरार स्थाई वारंटी संतोष अहिरवार पलकोहा थाना बमीठा 6 वर्ष पुराने मारपीट के प्रकरण में, स्थाई वारंटी मुकेश यादव निवासी इमलहा थाना बमीठा 8 वर्ष पुराने मारपीट के प्रकरण में, अनारी रैकवार ग्राम इमलहा 6 वर्ष पुराने विद्युत अधिनियम के प्रकरण में एवं नथुआ अहिरवार निवासी धमना थाना बमीठा मारपीट के 6 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार थे, फरार आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई वारंटी जारी किया गया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

दौरान कांबिंग गश्त जिले के समस्त थाना अंतर्गत पृथक पृथक चेकिंग पॉइंट पर सघनता एवं बारीकी से वाहन चेकिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेक किया गया। साथ ही यात्रा करने वाले एवं सार्वजनिक स्थल में संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया। एवं दुर्घटना से बचाव हेतु एडवाइजरी का पालन करने व सावधानीपूर्वक वाहन ड्राइविंग करने की हिदायत दी गई। सभी ढाबा, होटल, एटीएम स्थल, बस स्टैंड भ्रमण करते हुए चेकिंग कर अनावश्यक घूमते एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी भी की गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button