छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
बीएसपी नेता महेंद्र गुप्ता की हत्या के आरोपी के यहां चला बुलडोजर

छतरपुर। बिना अनुमति के अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचा पुलिस प्रशासन, ईनामी बदमाश रानू राजा ईशानगर के द्वारा बनाई गई थी दुकानें, ईशानगर चौराहे पर बनी हे दुकानें, भारी मात्रा में पुलिस बाल मौके पर मौजूद, हत्या सहित विभिन्न अपराधों में रानू राजा चल रहा है फरार। पिछले दिनों बीएसपी नेता महेंद्र गुप्ता की थी हत्या, एसडीएम, एसडीओपी सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद।